मलखंब प्रदर्शन के दौरान घायल हुई, योग से पाई बीमारी पर विजय

उज्जैन। माधव विज्ञान महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनएसएस की स्वयं सेविकाओं हितीषा जोशी एवं अर्पिता आंजना द्वारा योग का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं योगाभ्यास करवाया। पूर्व में हितीषा मलखंब प्रदर्शन के दौरान चोटिल हुई थी तथा पक्षाघात से आधा शरीर ग्रस्त हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
परंतु उन्होंने योग को अस्त्र के रूप में प्रयोग कर अपनी बीमारी पर विजय पाई तथा अब वे सामान्य जीवन जी रही हैं। वे राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार विजेता रही हैं। राज्य स्तर पर भी विजेता रही हैं, कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
अर्पिता आंजना ने भी राष्ट्रीय एकता शिविर मुंबई में योग प्रदर्शन में सराहना प्राप्त की हैं। प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज ने कहा कि योग हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करता हैं, योग को हमें दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। सुदर्शन शिशुलकर द्वारा योगाभ्यास कराया गया।