उज्जैन। शासकीय माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शिक्षाविद डॉ. राकेश ढण्ड, प्रो. प्रेमलता चुटैल एवं प्रो. जितेंद्र ठाकुर का अभिनंदन प्राचार्य डॉ जवाहरलाल बरमैया की अध्यक्षता में किया गया। डॉ. नीरज सारवान, डॉ. केशवमणि शर्मा, डॉ. अल्पना उपाध्याय, डॉ. शोभा मिश्रा, प्रो. अनीता सोनवाल, प्रो. भावना कुशवाह, डॉ. आशीष नीलकंठ, डॉ. जितेंद्र सेन, प्रो. संजय बघेल उपस्थित रहे।