उज्जैन। सावन के प्रथम दिन से बाबा महाकाल की नगरी में ओम नम: शिवाय जप प्रारंभ हुए। श्री क्षेत्र वाल्मीकिधाम आश्रम पर राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेश नाथ महाराज के सान्निध्य में 15 प्रांतों के 500 से अधिक भक्तों ने करीब 3 घंटे में 51 लाख ओम नम: शिवाय का जाप किया।
हरिसिंह यादव एवं रवि राय ने बताया कि भगवान महाकालेश्वर की नगरी में ओम नम: शिवाय जप समिति द्वारा उमेश नाथजी की प्रेरणा से उक्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ किया।
संतों के सानिध्य में शहर के सभी प्रमुख मंदिरों, धार्मिक स्थल, समिति के सदस्यों के निवास पर प्रतिदिन सुबह एवं शाम एक घंटा 25 मिनट की अवधि में संगीतमय ध्वनि के बीच ओम नम: शिवाय का जप किया जाएगा। पवित्र सावन मास में 5,00,00,000 ओम नम: शिवाय जप होंगे।