MP:सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

By AV NEWS

मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीती रात इंदौर में चार इंच से ज्यादा तो भोपाल में ढाई इंच पानी बरसा है। रात में कुछ घंटों में हुई तेज बारिश से इंदौर में जनजीवन प्रभावित हो गया।

कई इलाकों में घरों में पानी भर गया। भोपाल में भदभदा डैम का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। नागौद थाने के पौड़ी पतौरा में कैथे के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत भी बताई जा रही है।

एक की हालत गंभीर है। मौसम विभाग ने सात जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर-भोपाल समेत छह संभागों में वज्रपात की आशंका जताई गई है। नौ अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

Share This Article