Advertisement

Ayushman khurana की फिल्म Doctor G का ट्रेलर रिलीज

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर-जी (Doctor G) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी एक MBBS स्टूडेंट के बारे में है जो Gynaecology डिपार्टमेंट में इकलौता मेल स्टूडेंट है। चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर? क्या है फिल्म की कहानी और कैसा है इस पर पब्लिक का रिएक्शन?

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो पढ़ना तो ऑर्थो चाहता है लेकिन MBBS में उसे गायनिकोलॉजी (महिलाओं का डॉक्टर) वाला विभाग मिल जाता है। किस्मत ऐसी गुगली डालती है कि आयुष्मान खुराना को Gynaecology में ही MBBS करना पड़ता है। अब मुश्किल ये है कि पेशेंट देखना हो या फिर क्लास लेना, हर जगह आयुष्मान के लिए बड़ी अजीब स्थिति बन जाती है।

फिल्म का ट्रेलर बेशक जोरदार है और आयुष्मान खुराना ने फिर एक बार हंसी मजाक में बहुत गंभीर विषय को छूने की कोशिश की है। फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो आपके सोचने पर मजबूर कर देते हैं। मसलन जब आयुष्मान खुराना की प्रोफेसर उन्हें समझाती हैं कि ये मेल फीमेल क्या होता है? डॉक्टर तो डॉक्टर होता है। फिल्म क ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और लगता है कि आयुष्मान फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर छक्का मारने को तैयार हैं।

Advertisement

कहना होगा कि आयुष्मान खुराना ने फिर एक बार हंसी-मजाक के जरिए बहुत गंभीर विषय को उठाने की कोशिश की है। फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

Advertisement

Related Articles