राजा भाऊ महाकाल पर नाटक एक भूला सा सेनानी की प्रस्तुति 26 सितंबर को होगी

उज्जैन। उज्जैन के क्रांतिवीर राजा भाऊ महाकाल के जीवन पर आधारित नाटक एक भूला सा सेनानी की प्रस्तुति 26 सितंबर को शाम 7 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी में की जायेगी। परिष्कृति सामाजिक सांस्कृतिक संस्था के सचिव शुभम सत्यप्रेमी ने बताया एक भूला सा सेनानी की प्रस्तुति वरिष्ठ रंगकर्मी सतीश दवे के निर्देशन में होगी। दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शहर के 8 निरंतर कला से जुड़े हुए कला साधकों को परिष्कृति कला तपस्वी सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा। जिसमें अनूपसिंह बोरलिया, कुलदीप मुंडे, प्रदीप राव, कैलाश चौहान, पप्पू चौहान, बसंत आप्टे, शरद माथुर और महेश राव जैसे कला साधक शामिल हैं। गोवा स्वतंत्रता संग्राम में उज्जैन के दो वीरों ने भाग लिया था। एक थे सत्यनारायण कोठारी और दूसरे थे राजा भाउ महाकाल।