ज्ञानोत्सव में प्रतियोगिताओं में 4 लाख तक के पुरस्कार जीत सकते हैं विद्यार्थी

By AV NEWS

उज्जैन। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रासंगिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श एवं समाधान प्रदान करने के लिए विद्यालय, उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों, शिक्षकों एवं देश के शिक्षाविदों के लिए ज्ञानोत्सव का आयोजन करता रहा है। 17, 18 व 19 नवंबर 2022 को दिल्ली में शिक्षा महाकुंभ के रूप में ज्ञानोत्सव आयोजित होना है।

ज्ञानोत्सव से पूर्व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा विद्यालयीन और उच्च शिक्षा दोनों स्तरों पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि विद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए मेरे सपनों का आत्मनिर्भर भारत विषय पर आलेख एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभागिता कर सकते हैं,

प्रथम 25000, द्वितीय 21,000, तृतीय 11,000 साथ ही 5,100 पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों व शोधार्थियों हेतु आलेख व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शिक्षा से आत्मनिर्भरता विषय में प्रथम 51,000, द्वितीय 25,000, तृतीय 15,000 तथा 5,100 के पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों व शोधार्थियों हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित प्रश्न पूछे जाने हैं, प्रथम 25000, द्वितीय 21,000, तृतीय 11,000 साथ ही 5,100 पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

Share This Article