दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु समितियों का गठन

उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 27वां राष्ट्रीय अधिवेशन 7-8 जनवरी को झालरिया मठ में उज्जैन रीजन के संयोजन में किया जा रहा है। विविध समितियों का गठन कर उनकी घोषणा आयोजित विशेष सभा में की गई। अधिवेशन के प्रचार संयोजक राजेश कासलीवाल ने बताया कि जो समितियां राष्ट्रीय अधिवेशन को संपादित करेगी उनमें से प्रमुख स्वागत, प्रशासनिक, पूजन, यातायात, भोजन, आवास, पंजीयन, प्रचार-प्रसार, मंच, सांस्कृतिक, बैनर प्रजेंटेशन, चिकित्सा आदि होंगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विशेष सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल, महासचिव दिनेश दोषी की उपस्थिति में कांफ्रेंस चेयरमेन प्रदीप झांझरी ने उक्त समितियों की घोषणा की। समन्वयक देवेंद्र कांसल, जीवंधर जैन ने बताया कि देश के 900 से भी अधिक सदस्यों के भाग लेने हेतु आनलाइन पंजीयन अभी तक हो चुके है। संभावना है कि 2000 से भी अधिक प्रतिनिधि अधिवेशन में भाग लेंगे।











