महानाट्य ‘आहुति गाथा क्रांति वीरों’ में दिखाया वीरों का बलिदान

By AV NEWS

उज्जैन। सरस्वती विद्या/शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऋषि नगर का वार्षिक उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि जिलाधीश आशीष सिंह थे। अध्यक्षता स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा पंचोली ने की। प्रमुख वक्ता विद्या भारती के संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा थे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं शिशु मंदिर के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बाल गीत एवं राष्ट्रभक्ति गीतों के माध्यम से हुआ।

इसके पश्चात 2 घंटे और 11 मिनट का महानाट्य आहुति गाथा क्रांति वीरों की प्रस्तुति का प्रारंभ हुआ जिसमें टंट्या मामा, राणा बख्तावर सिंह, रानी अवंती बाई लोधी एवं राजाभाऊ महाकाल के बलिदान को दर्शाया गया। साथ ही भारत के बदलते हुए स्वरूप को भी बड़े ही सुंदर ढंग से बच्चों ने ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया। निर्देशन पं. सुदर्शन अयाचित ने किया। स्वागत भाषण प्राचार्य रामकृष्ण उपाध्याय द्वारा दिया गया। पूर्व छात्रों का सम्मान किया तथा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन सचिव पुष्पेंद्र चित्तौड़ा ने किया। आभार कोषाध्यक्ष अनुराग जैन ने माना। अशोक गुप्ता, कैलाशनारायण शर्मा, महेंद्र भगत एवं भूषण नाईक उपस्थित रहे।

Share This Article