इंदौर में झमाझम बारिश

By AV NEWS

इंदौर में शनिवार सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर 12 बजे बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी।

लंबे ब्रेक के बाद हुई झमाझम बारिश के कारण इंदौर में दो घंटे में एक इंच पानी बरस गया। हालांकि बाद में बौछारों का दौर जारी रहा।

शहर की सड़कों पर पानी भरा गया।आज दोपहर करीब 12.30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इससे कई इलाकों में फिर से पानी भरने की सूचना है। BRTS लेन के आसपास भी पानी भर रहा है।

रिंग रोड पर खजराना चौराहा की सर्विस लेन जलमग्न हो गई है। देवास बायपास वाले एरिया में तेज पानी बरसा है। इससे कई कार्यक्रम प्रभावित हो गए हैं।

दरअसल, मौसम लगातार खुला था, इस कारण लोगों ने ओपन प्रोग्राम तय किए थे। अब फिर से बारिश ने उनकी प्लानिंग बिगाड़ दी है।मौसम वैज्ञानिकों ने अभी एक-दो दिन बादलों के छाने तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

Share This Article