Advertisement

बिहार पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 गिरफ्तार

बीपीएएससी पेपर लिक मामले में युवती भी आरोपी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बिहार पुलिस ने बीपीएससी पेपर लीक मामले में 5 आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार किए, सभी पांच आरोपी बिहार के रहने वाले बताए गए है, आरोपियों में एक युवती भी शामिल। पेपर लीक मामले के बाद से सभी फरार थे, दो दिन पहले उज्जैन में लोकेशन ट्रेस होने के बाद शनिवार को उज्जैन पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़कर बिहार पुलिस अपने साथ बिहार ले गई।

बिहार के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में बिहार आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उज्जैन से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उज्जैन पुलिस ने बताया कि आर्थिक अपराध थाना बिहार पटना में 16 मार्च 2024 को अपराध क्रमांक 06/2024 में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 और धारा 3/10 बिहार परीक्षा संचालन अधि. 1981 एवं धारा 66 आई.टी.एक्ट में आरोपी रहे प्रदीप कुमार उम्र 28 साल निवासी ग्राम शाहपुर बलवा, बल्ली उर्फ संदीप कुमार पासवान उम्र 28 साल निवासी गोसाई मठ, शिव कुमार उर्फ डॉ. शिव उम्र 26 साल निवासी शाहपुर बलवा, तेज प्रकाश उम्र 28 साल निवासी नालंदा बिहार फरार चल रहे थे। सभी पांच आरोपियों की उज्जैन में लोकेशन मिलने के बाद थाना नीलगंगा पुलिस के सहयोग से कुल पांच आरोपियों में चार युवक और एक युवती को पकड़ कर कोर्ट मे पेश कर ट्रांजिट वारंट प्राप्त कर बिहार ले जाया गया। सभी पर पेपर लीक के साथ साथ मेडिकल में फर्जी रूप से पीजी कराने के भी आरोपी है।

Advertisement

Related Articles