नागझिरी पंप के सामने शव वाहन ने युवक को रौंदा, भाई घायल

मैजिक को पीछे से कार ने टक्कर मारी, महिला की मौत, ड्रायवर घायल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीती रात 11.30 बजे बाइक से जा रहे युवक को नागझिरी पंप के सामने प्रायवेट अस्पताल के शव वाहन ने रौंद दिया। दुर्घटना में युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसके घायल भाई का उपचार जारी है। पुलिस ने शव वाहन जब्त कर लिया है। इधर मैजिक को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मृत्यु हुई और ड्रायवर घायल हुआ है। नानाखेड़ा पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

अभिषेक पिता सालगराम 20 वर्ष निवासी ब्राम्हण पिपल्या सांवेर 12 वीं का छात्र था और गर्मी की छुट्टी मनाने मानपुरा में रहने वाले मामा के घर आया था। उसके भाई रितेश ने बताया कि रात 11.30 बजे अभिषेक अपने मामा के बेटे संदीप के साथ बाइक से नागझिरी स्थित मामा की दुकान की तरफ जा रहा था तभी नागझिरी पंप के सामने रांग साइड आ रहे इंडेक्स अस्पताल के शव वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में अभिषेक की मृत्यु हो गई जबकि संदीप का प्रायवेट अस्पताल में उपचार जारी है। इधर ओमप्रकाश बैस पति विक्रम 55 वर्ष निवासी राघोपिपल्या मैजिक में बैठकर घर जा रही थी उसी दौरान डेंडिया के समीप पीछे से आई तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 8999 की महिला चालक ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण मैजिक पलट गई।
दुर्घटना में ओमप्रकाशबाई की मृत्यु हो गई जबकि मैजिक ड्रायवर घायल हुआ। महिला के दामाद प्रकाश सुनवानिया ने बताया कि मैजिक में एक और महिला बैठी थी उसे चोंट नहीं आई। नानाखेड़ा पुलिस ने कार जब्त कर ली है।








