Advertisement

जमीन विवाद मेें दो पक्षों में खूनी संघर्ष

दोनों तरफ के 16 लोग घायल, ट्रैक्टर में तोडफ़ोड़, 32 लोगों पर केस दर्ज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन झार्डा के ग्राम नरेन्द्रखेड़ा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ जिसमें दोनों पक्षों के कुल 16 लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर 32 लोगों के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया है।

 

पुलिस ने बताया कि ग्राम नरेन्द्रखेड़ा स्थित राम मंदिर की पास में ही जमीन है जिसे ईश्वर सिंह पिता करण सिंह राजपूत 30 वर्ष निवासी ग्राम नागगुराडिया अपनी बताता है। ईश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह वह नरेन्द्रखेड़ा की जमीन पर ट्रेक्टर लेकर बुवाई करने गया था तभी नरेन्द्रखेड़ा में रहने वाले नागूलाल मालवीय, मोहन, चंदर, मोती, नाथू, तेजू, हाकम, रतन, बगदू, भंवर, रोड़ा, तूफान, नानूराम, चंदर पिता कान्हा सहित कुल 20 लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए हमला किया और ट्रेक्टर में तोडफ़ोड़ कर दी। उक्त लोगों के हमले में ईश्वर सिंह सहित भगवान सिंह, विक्रम सिंह, टीकमसिंह, रामचंद्र, दिनेश, गोविंद कुंवर, पेपाकुंवर घायल हुए।

Advertisement

इधर चंदर पिता कान्हा 60 वर्ष निवासी नरेन्द्रखेड़ा ने बताया कि जिस जमीन पर ईश्वर अपना नाम बता रहा है वह जमीन राममंदिर की है। ईश्वर को जमीन पर बुवाई करने से रोका तो ईश्वर सहित भगवान, विक्रम, टीकम, फूलसिंह, शंकरलाल, मनोहर, राहुल, ऊंकार, दिनेश, देवेन्द्र सहित कुल 11 लोगों ने तलवार, लट्ठ से हमला बोल दिया जिसमें धर्मेन्द्र, मोहन, गोर्धन, जस्सूबाई, राजूबाई, अजय, रामचंदर, राकेश, मदनलाल घायल हुए। झार्डा पुलिस ने ईश्रसिंहकी रिपोर्टपर कुल 20 लोगों के खिलाफ मारपीट और चंदर की रिपोर्ट पर 12 लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisement

Related Articles