युवक ने की ज्यादती, स्ट्रीट डॉग का पैर काटकर ले गया

अधिक ब्लड बहने पर टांके भी लगाये
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बहादुरगंज क्षेत्र में देर रात अज्ञात युवक ने एक स्ट्रीट डॉग का पैर काटा और घाव वाले स्थान पर टांके लगाने के बाद पैर अपने साथ ले गया। पुलिस द्वारा अब युवक की पहचान के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बहादुरगंज क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि रात के समय अज्ञात युवक ने स्ट्रीट डॉग को पकड़ा और उसका एक पैर काट लिया। अधिक ब्लडिंग होने पर युवक ने काले रंग के उक्त डॉग के पैर में टांके भी लगाये। बताया जाता है कि युवक ने डॉग को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका पैर काटा था।
सुबह क्षेत्रवासियों को घटना की जानकारी लगी। कुछ लोगों ने थाने पर इसकी शिकायत भी की। पुलिस द्वारा अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर युवक की तलाश की जा रही है क्योंकि उक्त युवक कुत्ते की टांग काटकर अपने साथ ले गया था। पुलिस अब स्ट्रीट डाग के साथ हरकत करने वाले बदमाश की तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। फिलहाल क्षेत्र के लोग घायल डॉग का उपचार करवाने के साथ उसके खाने-पीने की व्यवस्था भी कर रहे हैं।










