Advertisement

अस्थि विसर्जन करने आई बहू की कार में मौत

सुनहरी घाट से अस्पताल ले गए परिजन, साइलेंट अटैक की आशंका

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। रतलाम के गांव से ससुर की अस्थियां विसर्जन करने परिजनों के साथ आई बहू की कार में बैठे-बैठे ही मृत्यु हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने शव को पीएम रूम में रखवा दिया। तेजूबाई पति अशोक कुमार 28 वर्ष निवासी नालेटा पिपलौदा जिला रतलाम के ससुर लालचंद की 11 दिनों पूर्व मृत्यु हो गई थी। उनके दशाकर्म व अस्थि विसर्जन के लिए परिजनों के साथ तेजूबाई कार से उज्जैन आई और सुनहरी घाट पहुंची।

 

उसके भतीजे अजय चौहान ने बताया कि सभी लोग कार से उतरकर घाट की तरफ बढ़े तभी तेजूबाई को दर्शनों के लिये कहा लेकिन वह अपनी सीट पर ही बैठी रही। घर वालों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह सीट पर गिर गई। घबराए परिजन तेजूबाई को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अजय ने बताया कि तेजूबाई के पति खेती करते हैं और उनके दो बच्चे हैं।

Advertisement

बड़े पुल के नीचे नदी से मिली लाश: जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बड़े पुल के नीचे शिप्रा नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 50 वर्ष के लगभग है उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

Related Articles