Advertisement

डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

23 अक्टूबर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना- फिल्लौर – नकोदर- लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी। इसी प्रकार 21 अक्टूबर तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना- फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी।

23 अक्टूबर को जामनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना- फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी। 19 अक्टूबर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना – फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी। 19 से 23 अक्टूबर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल वाया लुधियाना- फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी चलेगी।

Advertisement

Related Articles