सुसज्जित कक्ष का लोकार्पण

उज्जैन। शिक्षा क्षेत्र में रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन का योगदान निश्चित रूप से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के विकास मे महत्वपूर्ण है। यह विचार जिला पंचायत सीईओ जयतिसिंह ने शासकीय नूतन गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल इंदिरा नगर में रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन के सामाजिक सेवार्थ समर्पित प्री-प्राइमरी बच्चों के लिए निर्मित कक्ष के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्लब प्रेसिडेंट ईश्वरचंद्र दुबे, प्राचार्य विवेक तिवारी ने सीईओ का स्वागत किया। विशेष अतिथि डीईओ आनंद शर्मा, डीपीसी अशोक त्रिपाठी, पूर्व मंडलाध्यक्ष रविप्रसाद लंगर, पूर्व अध्यक्ष शाहिद हाशमी, सचिव डॉ. पांखुरी जोशी, कार्यकारी सचिव धीरेंद्र रैना आदि का स्वागत भी किया गया। रविप्रकाश लंगर ने साक्षरता अभियान ईच वन – टीच वन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संजय शर्मा, रेखा पांडे, अलका परिहार सहित स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन अनोखीलाल शर्मा ने किया।

Related Articles

close