इंदौर एमआईसी की बैठक : 450 करोड़ रुपए की सडक़ परियोजना

By AV News

दुनिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनेगा

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक मंगलवार हुई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में यह बैठक महापौर सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य, और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि आज की एमआईसी बैठक में करीब 50 से अधिक प्रस्तावों पर विचार किया गया। इनमें शहर के विकास की दृष्टि से कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

450 करोड़ की लागत से 23 सडक़ें बनेगी। इंदौर के इतिहास में पहली बार मास्टर प्लान की 23 सडक़ों को बनाने के लिए चार पैकेज के तहत टेंडर किए गए हैं। इन सडक़ों को बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा। चारों पैकेजों को मंजूरी दी गई है, और तीन सडक़ों की कंसल्टिंग एजेंसी भी फाइनल कर दी गई है। पहली बार 450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सडक़ें बनाने का काम एक साथ शुरू होगा। ठेकेदारों को उनके बिल लगाने के 10 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा, जिससे समय सीमा में काम पूरा हो सके।

इंदौर, एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट पहले ही चला रहा है। इसे 500 एमएलडी से बढ़ाकर 800 एमएलडी करने का प्रस्ताव सैद्धांतिक रूप से मंजूर किया गया है। अतिरिक्त जमीन के लिए सहमति बन गई है, जिससे यह प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बन सके।

नई सडक़ों के लिए 400 करोड़ का प्रस्ताव
मास्टर प्लान के तहत अन्य सडक़ों पर काम करने के लिए मुख्यमंत्री से 400 करोड़ रुपए की मंजूरी का प्रस्ताव भेजा गया है। इन पैसों से बनने वाली सडक़ों की सूची पर भी सहमति बनी है।

सीमा सुरक्षा बल को सरचार्ज में छूट
बीएसएफ द्वारा सरचार्ज माफी की मांग को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।

मृत पशुओं का होगा सुरक्षित निपटान
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर आने वाले मृत पशुओं के डिस्पोजल के लिए इंसिनरेशन तकनीक पर सहमति बनी है। इसके लिए मशीन खरीदी जाएगी और उसका संचालन शुरू होगा।

आत्मनिर्भर झोन बनाने की तैयारी
नगर निगम के एक झोन को सीएसआर की मदद से आत्मनिर्भर बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। गोदरेज कंपनी की मदद से कचरे के कलेक्शन और प्रोसेसिंग को आत्मनिर्भर झोन में लागू किया जाएगा।

नई स्वीपिंग मशीनें और गारबेज ट्रांसफर स्टेशन
नवीनतम तकनीक वाली स्वीपिंग मशीनें खरीदी जाएंगी। पश्चिम क्षेत्र में एक नया गारबेज ट्रांसफर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है।

कम्युनिटी हॉल की सुविधा
पंचम की फेल क्षेत्र में कम्युनिटी हॉल और कमर्शियल दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर हुआ। जनभागीदारी से निर्माण होगा और रहवासियों को सुविधाएं दी जाएंगी।

टीडीआर सर्टिफिकेट का लाभ
अतिक्रमण हटाने और भूमि अधिग्रहण के बदले दिए गए टीडीआर (ट्रांसफर ऑफ डेवलपमेंट राइट्स) सर्टिफिकेट का लाभ नागरिकों को मिलेगा। इसके लिए पोर्टल शुरू किया गया है और पॉलिसी को संशोधित कर जल्द लागू किया जाएगा।

Share This Article