अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की हरप्रीत कौर होरा की मौत

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश में इंदौर के होरा परिवार की बहू, हरप्रीत कौर होरा की मौत हो गई। हरप्रीत कौर, लंदन में कार्यरत अपने पति रॉबी होरा से मिलने जा रही थीं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रॉबी होरा पेशे से क्लाउड आर्किटेक्ट हैं और लंदन में एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत हैं। हरप्रीत का लंदन जाने का मूल प्लान 19 जून का था, लेकिन 16 जून को उनके पति का जन्मदिन होने के कारण उन्होंने अपनी टिकट पहले करवा ली थी और 12 जून को ही यात्रा पर निकल पड़ीं।
जानकारी के अनुसार, हरप्रीत कौर कुछ दिन पहले अपनी मां से मिलने अहमदाबाद आई थीं। वे बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम कर रही थीं। इस दुखद हादसे में होरा परिवार सहित पूरे इंदौर में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल हादसे की जांच जारी है और प्रशासन द्वारा विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
गुरुवार को हुए इस हादसे में अब तक 265 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे। 5 मृतक उस मेडिकल हॉस्टल के हैं, जहां प्लेन क्रैश हुआ था।
विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा, वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि हॉस्टल में कितनी मौतें हुई हैं। 4 MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी के मारे जाने की खबर आ रही है।