मास्टर प्लान का पालन ना करके गलत नक्शे पास करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाए

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन शहर में मास्टर प्लान से हटकर नक्शे पास करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी, यह फैसला पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद कलेक्टर ने लिया है। हाल ही में यह शिकायत आई थी कि केडीगेट क्षेत्र में मास्टर प्लान में सडक़ों की चौड़ाई रखी गई है लेकिन नगर निगम के अफसरों ने 15 मीटर चौड़ाई पर ही नक्शे पास कर दिए। इन शिकायतों का निवारण करने के लिए मीटिंग रखी गई थी। इसमें कई बिंदुओं पर विचार किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

महापौर मुकेश टटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर सभागृह में बैठक हुई थी।

सिंहस्थ-2028 के मार्ग चौड़ीकरण की बैठक

advertisement

कलेक्टर ने मार्ग चौड़ीकरण के पूर्व टाटा सीवरेज लाइन के कार्य व गैस पाइप लाइन व अन्य लाइनों के लिए यूटिलिटी डक्ट कार्ययोजना में शामिल कर चौड़ीकरण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कार्य में सभी का सहयोग प्राप्त होगा। मार्ग चौड़ीकरण में हटाए जाने वाले निर्माणों पर प्रशासन बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही करे।

बैठक में कार्य समयसीमा में पूर्ण होने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने सिंहस्थ मद से होने वाले सभी कार्यों का सतत ऑडिट थर्ड पार्टी से कराए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, नगर निगम वार्डों के पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

close