हम यहां के दादा हैं…रास्ते से निकलना है तो रंगदारी देना पड़ेगी, बुरी तरह पीटा

पत्नी के साथ बाइक से जा रहे युवक को पिता-पुत्र ने किया हमला, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में हफ्तावसूली और रंगदारी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार रात पिता-पुत्र ने मिलकर युवक को रास्ते से निकलने के रुपए मांगकर पीटा। कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन में रहने वाला सत्येंद्र पिता जडेलसिंह कुशवाह 36 वर्ष अपनी पत्नी के साथ पिपलीनाका स्थित ससुराल गया था। वहां से रात करीब 11.30 बजे लौट रहा था तभी कंगालपुरा में रामेश्वर अपनी कार बीच सडक़ पर खड़ी कर खड़ा था। सत्येंद्र ने उससे कार हटाने को कहा तो रामेश्वर बोला हम यहां के दादा हैं, रास्ते से निकलने के बदले रुपए देना पड़ेंगे।

advertisement

सत्येंद्र और उसकी पत्नी ने काफी देर तक उससे कार हटाने की बात कही लेकिन वह नहीं माना और मारपीट करने लगा। इसी दौरान रामेश्वर का बेटा शुभम चौहान घर से निकला और उसने भी मारपीट शुरू कर दी। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर शुभम को हिरासत में लिया है।

रंगदारी को लेकर चल चुके हैं चाकू

advertisement

श हर में अब ऐसे दादा पैदा हो गए जो शराब की लत पूरी करने के लिए दादागिरी कर रहे हैं। अगर पैसे नहीं दिए तो चाकू से हमला कर रहे हैं। पंवासा थाना क्षेत्र में इसी प्रकार की एक घटना पिछले दिनों हुई। माधवनगर पुलिस के अनुसार लक्ष्मीनगर इलाके में सागर और उसके दोस्त सूरज को तीन-चार युवकों ने रोक लिया और शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं दिए तो उसकी जांघ में चाकू मार दिए।

इसी प्रकार महाकाल थाना क्षेत्र में चीना बाबा ने एक ई-रिक्शा चालक को रोक लिया और कहा कि हम इस इलाके के दादा है। अगर रिक्शा चलाना है तो 500 रुपए देना पड़ेंगे। इसी प्रकार नीलगंगा थाना क्षेत्र में अस्पताल जा रही एक गर्भवती को रोक लिया और शराब के लिए रुपए मांगे। जब उसने रुपए देने से मना कर दिया तो लात मारकर उसकी स्कूटी को गिरा दिया। गर्भवती अपनी सहेली के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Related Articles

close