सेंट्रल स्कूल के स्टूडेंट की पांड्या खेड़ी में लाश मिली

By AV NEWS

उज्जैन :सेंट्रल स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्र नैतिक पाल की लाश पांड्या खेड़ी स्थित एफसीआई गोदाम के पीछे मिली है।इस संबंध मेंएडिशनल एसपी ,सीएसपी ओर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है।घटनास्थल से स्कूल बैग भी मिला है। इस संबंध में एएसपी नितेश भार्गव ने बताया……………..

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पाड्याखेड़ी में नाले के पास झाड़ियों में एक शव होने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि मृतक राज एन्क्लेव में रहने वाला छात्र नैतिक पाल (उम्र 18 वर्ष) है। वह पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में पढ़ता था।

पुलिस ने बताया नैतिक पाल के गले में मोटी रस्सी और मुंह में रुमाल फंसा मिला है। बच्चे का बैग और पानी की बोतल शव के पास ही मिले। बैग से आईडी कार्ड मिला। उसमें पिता का नाम प्रकाश पाल और मां का नाम दिव्या पाल लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस का दोनों से संपर्क नहीं हो पाया है।

Share This Article