श्री महाकालेश्वर मंदिर में व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर, एसपी और प्रशासक ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस
नृसिंह घाट तिराहा पर एक साथ रहेंगे प्रसाद काउंटर
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर २६ फरवरी को देशभर से लाखों दर्शनार्थी आएंगे। उन्हें आसानी से दर्शन हो सकें, इसके लिए मंदिर प्रशासन व्यवस्थाएं बनाने पर काम कर रहा है। शनिवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा और प्रशासक प्रथम कौशिक ने त्रिवेणी संग्रहालय सभागार में प्रेस कॉन्फे्रंस आयोजित की। इसमें श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को सामने रखा गया।
कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने बताया कि सामान्य दर्शनार्थियों को भील समाज की धर्मशाला और नृसिंह घाट तिराहा स्थित गंगोत्री गार्डन से एंट्री मिलेगी। यहां से श्रद्धालु चारधाम पानी की टंकी वाले मार्ग से होते हुए त्रिवेणी संग्रहालय के समीप से नंदी द्वार, महाकाल लोक से मानसरोवर भवन से प्रवेश करेंगे। इसके बाद फैसेलिटी सेंटर1 टनल से होते हुए कार्तिकेय मंडपम् और गणेश मंडपम् से भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद बाहर जाने के लिए आपातकालीन निर्गम द्वार से बड़ा गणेश मंदिर, हरसिद्धि चौराहा, झालरिया मठ के रास्ते बाहर निकलेंगे। महाशिवरात्रि के दिन 250 रुपए की शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी।
गुम होने वालों के लिए खोया-पाया केंद्र
श्रद्धालुओं के लाखों की तादाद में आने की संभावना के चलते कर्कराज मंदिर के समीप पार्किंग, चारधाम पार्किंग, त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग, नंदी द्वार, महाकाल प्लाजा, पंचमुखी हनुमान तिराहा, मानसरोवर भवन, निर्गम द्वार, मंदिर परिसर, नंदी हॉल, कार्तिकेय मंडपम् एवं अन्य चयनित स्थानों पर पीए सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। जहां लाइट, माइक, टेंट की व्यवस्था के साथ उद्घोषक रहेंगे।
यहां बनेंगे अस्थायी फायर स्टेशन
पर्व को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए महाकाल थाने के सामने, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, चारधाम पार्किंग स्थल, माधव सेवा न्यास पार्किंग, नृसिंह घाट रोड, त्रिवेणी संग्रहालय के समीप, महाकाल लोक कंट्रोल रूम के पास अस्थायी फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। इसकी व्यवस्था नगर निगम के फायर ऑफिसर करेंगे। इस स्टेशन्स पर विद्युत अग्निशम यंत्र भी रखे जाएंगे।
मीडिया को नीलकंठ मार्ग से एंट्री
महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष, अति विशेष और मीडियाकर्मियों के लिए भी व्यवस्था की गई है। सभी नीलकंठ मार्ग से होते हुए सत्कार कक्ष में पहुंचेंगे जिसके बाद निर्माल्य द्वार से कोटितीर्थ कुंड से होते हुए नगाड़ा गेट से गणेश मंडपम् के प्रथम बैरिकेट से भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद इसी मार्ग से बाहर निकलेंगे। अस्थायी मीडिया सेंटर शिखर दर्शन स्थल पर स्थापित किया जाएगा।
व्यवस्थाओं में यह भी शामिल
भीड़ नियंत्रण के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, पटवारियों, आरआई, मंदिर के कर्मचारी, होमगार्ड जवान और सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा।
श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन करवाने के लिहाज से चिह्नित की गई जगह पर एलईडी लगाई जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
लड्डू प्रसाद के लिए नृसिंह घाट तिराहा पर एक साथ प्रसाद काउंटर स्थापित किए जाएंगे जो 24 घंटे खुले रहेंगे।
महाशिवरात्रि पर भस्मार्ती में पंजीकृत श्रद्धालुओं को मानसरोवर भवन और गेट नंबर 1 से प्रवेश मिलेगा।
भील समाज की धर्मशाला और झालरिया मठ पर जूता स्टैंड स्थापित किया जाएगा जिसे यूडीए द्वारा संचालित किया जाएगा।
गंगोत्री गार्डन के पास से चारधाम मंदिर पार्किंग एवं चारधाम से त्रिवेणी संग्रहालय और नंदी द्वार से महाकाल लोक में जरूरत के अनुसार चार पंक्तियों में मानसरोवर भवन तक बैरिकेड्स लगाकर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।
पीने के पानी के लिए चिह्नित जगह पर टैंकर खड़े किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवेश द्वार और बैरिकेड्स के होल्डअप्स में हर २०० मीटर पर अस्थायी प्याऊ रहेंगे। मंदिर के बाहरी क्षेत्र में नगर निगम और त्रिवेणी संग्रहालय से मंदिर के आतंरिक क्षेत्र में पानी की व्यवस्था महाकाल मंदिर प्रबंध समिति करेगी।
धूप से दर्शनार्थियों के पैर ना जलें, इसके लिए मंदिर समिति द्वारा प्रवेश मार्ग पर मेटिंग बिछवाने के साथ छाया के लिए शामियाने लगाए जाएंगे।
जरूरी दिशा-निर्देश के लिए मंदिर परिक्षेत्र और महाकाल लोक के चारों ओर फ्लैक्स ओर बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रसाद काउंटर, पूछताछ केंद्र, खोया-पाया केंद्र, जूता स्टैंड, वाहन पार्किंग और गंगोत्री गार्ड पर भी इन्हें लगाया जाएगा।
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था: पार्किंग के लिए भी माकूल इंतजाम किए गए हैं। कर्कराज पार्किंग में सभी वाहन पार्क होंगे। कलोता समाज धर्मशाला पर दोपहिया और प्रशासनिक वाहनों पार्क होंगे। इसके अलावा इंदौर रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रूद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर, प्रशांति धाम पार्किंग, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार, मन्नत गार्डन में रहेगी।
इसी तरह देवास, मक्सी और आगर रोड से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान, प्रशांति धाम पार्किंग और बडऩगर व नागदा रोड से आने वाले वाहन मुल्लापुरा पार्किंग (धान उपार्जन केंद्र), कार्तिक मेला ग्राउंड, आदिनाथ जैन पार्किंग (बडऩगर रोड), उदासीन/निर्मोही अखाड़ा पर पार्क कर सकेंगे।