2025 Maruti Brezza : मार्केट में 25kmpl के जोरदार माइलेज के साथ कम कीमत में Launch हुई new Maruti Brezza कार

By Nilu Dada 14

2025 Maruti Brezza : मार्केट में 25kmpl के जोरदार माइलेज के साथ कम कीमत में Launch हुई new Maruti Brezza कार बीते एक दशक में कारों में सेफ्टी का स्टैंडर्ड काफी बढ़ गया है. एक तरफ जहां सरकार भी नए रेग्युलेशंस से जरिए कारों को ज्यादा सेफ बनाना चाहती हैं, वहीं, कंपनियां भी इस दिशा में लगातार नए फीचर्स ला रही हैं. भारत सरकार ने पैसेंजर व्हीकल्स की सेफ्टी में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, उनमें से एक कार में एयरबैग को स्टैंडराइज्ड करना है. 1 अक्टूबर 2025 से, देश के सभी पैसेंजर व्हीकल्स में कम से कम 6 एयरबैग होने होंगे

Maruti Brezza कार फीचर्स डिटेल्स

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ ही एस-सीएनजी टेक्नॉलजी लगी है, जो संयुक्त रूप से 86.63 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 121.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg तक की है। फीचर्स के मामले में ब्रेजा सीएनजी अच्छी है और ग्राहकों की जरूरतें पूरी करती है। चलिए, अब आपको इसकी फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं।

इसे भी जाने :-64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ 100W का फ़ास्ट चार्जर लेकर आया OnePlus 12 स्मार्टफोन

2025 Maruti Brezza : मार्केट में 25kmpl के जोरदार माइलेज के साथ कम कीमत में Launch हुई new Maruti Brezza कार

Maruti Brezza कार सेफ्टी फीचर्स डिटेल्स

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) से 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। ब्रेजा S-CNG (एस-सीएनजी) टेक्नोलॉजी के साथ आती है। जिसमें एक डुअल इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम शामिल है। एस-सीएनजी किट को मैन्युफेक्चरिंग फ्लोर पर कार के मेनफ्रेम में इंटीग्रेट किया गया है। और इसमें जंग-रोधी स्टेनलेस स्टील पाइप और जोड़ों के साथ लीक-प्रूफ डिजाइन है।

Maruti Brezza कार कीमत डिटेल्स

किसी भी कार या एसयूवी के बेस मॉडल की निश्चित रूप से सबसे ज्यादा बिक्री होती है और यही नई ब्रेजा के साथ भी है। ब्रेजा एलएक्सआई की बंपर सेल होती है। आप भी अगर इन दिनों नई मारुति ब्रेजा के सबसे सस्ते मॉडल को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो पहले जान लें कि इसकी ऑन-रोड प्राइस कितनी है और इसमें क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ये भी जानें कि इसमें क्या कुछ फीचर्स का अभाव देखने को मिलता है। फिलहाल सबसे पहले आपको बता दें कि नई ब्रेजा के बेस मॉडल, यानी ब्रेजा एलएक्सआई की एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,01,309 रुपये है

यह भी जाने :-2025 Mahindra Scorpio N : मार्केट में लेकर आ गयी ऑफरोडिंग फीचर्स भर भरकर अपने किफायती कम बजट में हुई लॉन्च

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *