Advertisement

2184CC के सॉलिड इंजन के साथ 18kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में उत्तरी Mahindra Scorpio N कार, जाने डिटेल्स

2184CC के सॉलिड इंजन के साथ 18kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में उत्तरी Mahindra Scorpio N कार, जाने डिटेल्स कंपनी की इस धाकड़ एसयूवी में 2184 सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 130 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा इस कार में 7 और 9 सीटर का विकल्प मिलता है. इतना ही नहीं इस एसयूवी में करीब 15 किमी तक का माइलेज मिल जाता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Mahindra Scorpio N कार माइलेज डिटेल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉर्पियो एन के साथ आपको एक लीटर फ्यूल में 14 से 18.5 किलोमीटर तक की माइलेज मिलेगी. वहीं, दूसरी तरफ टाटा सफारी एक लीटर तेल में 14.5 से 16.3 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. टाटा सफारी में 420 लीटर तो वहीं स्कॉर्पियो एन में 460 लीटर का बूट स्पेस मिलता है

Also read :-155CC इंजन और स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में राइडर्स की पहली पसंद बन कर मार्केट में हुई लॉन्च Yamaha MT 15 बाइक

Advertisement

2184CC के सॉलिड इंजन के साथ 18kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में उत्तरी Mahindra Scorpio N कार, जाने डिटेल्स

Mahindra Scorpio N कार फीचर्स डिटेल्स

इस बिग साइज कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। ये धाकड़ कार 1997cc से लेकर 2184cc तक का हाई पावर इंजन में आती है। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6-वे ड्राइवर पावर एडजस्टेबल सीट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है। हिल होल्ड से कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ये कार अलॉय व्हील और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार का बेस मॉडल 17.30 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है

Mahindra Scorpio N कार कीमत डिटेल्स

स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत ₹12.64 लाख (S वेरिएंट) से शुरू होती है, जबकि S11 ट्रिम की कीमत ₹16.14 लाख है. स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती कीमत ₹13.05 लाख (एक्स-शोरूम) है और टॉप-स्पेक Z8 L AT AWD वेरिएंट की कीमत ₹24.51 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है

Advertisement

Also read :-मार्केट में नए एडिसन के साथ लॉन्च हुई Maruti Fronx कम बजट में माइलेज को किया अपग्रेड

Related Articles