एक्स्ट्रा New एडिसन और सुपर Premium लुक के साथ मार्केट में बेहतरीन माइलेज लेकर Launch हुई KTM 125 Duke बाइक

एक्स्ट्रा New एडिसन और सुपर Premium लुक के साथ मार्केट में बेहतरीन माइलेज लेकर Launch हुई KTM 125 Duke बाइक KTM ने 2021 में 125 Duke बाइक को लॉन्च किया था. इस बाइक में 124.7 cc लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलकर काम करता है. इस बाइक में लगा इंजन 14.5 एचपी और 12 एनएम का अधिकतम पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
KTM 125 Duke बाइक इंजन डिटेल्स
कंपनी का दावा है कि KTM 125 Duke सड़क पर 40 kmpl तक की माइलेज देती है। दिखने में बोल्ड फ्रंट लुक वाली इस बाइक का वजन 159 kg का है। कंपनी अपनी इस एंट्री लेवल बाइक में 124.7 cc का हाई पिकअप इंजन दे रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस बाइक में दो नए कलर ब्लैक और ब्लू पेश किए हैं, ओरेंज कलर के साथ यह बाइक डुअल टोन में आती है।
इसे भी जाने :-सुपर स्टाइलिश लुक के साथ 60kmpl जैसे शानदर माइलेज लेकर आई Yamaha FZ-S Fi बाइक, जाने कीमत