advertisement

सेना के कमांडर को कार सवार युवकों ने पीटा

चकरावदा टोल के पास कार टकराने को लेकर हुआ था विवाद, 5 गिरफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कश्मीर के उरी सेक्टर में पोस्टेड सेना के कमांडर अपनी कार से परिवार के साथ उज्जैन आए थे। वह उन्हेल रोड चकरावदा टोल के पास से गुजर रहे थे तभी दूसरी कार से टक्कर हो गई। इसको लेकर कार से उतरकर युवकों ने कमांडेंट के साथ मारपीट कर दी। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि कैलाश परिसर सुभानपुरा वडोदरा (गुजरात) में रहने वाले सेना के कमांडर अनुपम कुमार दुबे पिता राजेन्द्र आर. दुबे अपने परिवार के साथ कार से उज्जैन आए थे। यहां से लौटते समय सोमवार करीब 7 बजे वह उन्हेल रोड चकरावदा टोल नाके के पास से गुजर रहे थे तभी दूसरी कार से उनकी टक्कर हो गई।

advertisement

कमांडर अनुपम कुमार ने अपनी कार से उतरकर दूसरी कार में बैठे अशोक, सेवाराम, अर्जुन, रितेश, भरत को समझाने का प्रयास किया तो पांचों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। अनुपम दुबे कुछ समझ पाते इतनी देर में बदमाशों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। अनुपम दुबे ने भैरवगढ़ थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ धारा 281, 125-ए, 115-2, 296, 351-3, 324-4, 3-5 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया।

advertisement

Related Articles

close