Advertisement

निर्माणाधीन भवन से जहरीली कच्ची शराब के साथ 3 गिरफ्तार, जेल भेजा

आरोपियों के कब्जे से 15 लीटर जहरीली शराब जब्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नीलगंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाकणककर ब्रिज के पास स्थित निर्माणाधीन पार्किंग की खाली बिल्डिंग के कमरे में जहरीली शराब लेकर बैठे तीन व्यक्तियों को पकड़ा। इनके पास से १५ लीटर जहरीली शराब जब्त की गई है।

दरअसल, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नीलगंगा टीआई तरुण कुरील द्वारा ने टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। टीम वाकणककर ब्रिज के पास पहुंची और पहले छिपकर निगरानी की। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के तीन व्यक्ति प्लास्टिक की कैन के साथ बैठे हुए दिखाई दिए।

Advertisement

टीम जैसे ही उनकी ओर बढ़ी वे भागने लगे जिन्हें घेराबंद कर दबोच लिया गया। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम बाबूलाल पिता सिद्धूजी (52) निवासी जैथल टेक, अमरसिंह पिता रमेश अहिरवार (35) निवासी ग्राम भरड़ जिला शाजापुर तथा और अजय पिता लक्ष्मीनारायण (40) निवासी दंतोडिय़ा जिला रतलाम बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से प्लास्टिक की तीन कैन में भरी 15 लीटर जहरीली कच्ची शराब जब्त की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

Advertisement

Related Articles