फ्रीगंज ओवरब्रिज पर लगाए स्प्रिंग पोस्ट और फ्लैप डेलीनेटर पर लोगों ने सोशल मीडिया पर कसा तंज

कमेंट्स: अधिकारियों ने शहर को प्रयोगशाला बना दिया, सरकारी पैसों का दुरुपयोग और कुछ नहीं….
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुझाव : रॉग साइड पर चलने वालों की धुनाई और गाड़ी जब्त करना चाहिए कैमरा लगाओ, घर पर चालान भेजो
मुकेश मालावत | उज्जैन। फ्रीगंज ओवरब्रिज किसी न किसी बहाने सुर्खियों में आ ही जाता है। ताजा मामला ओवरब्रिज पर रांग साइड से आने वाले वाहन चालकों को रोकने के लिए लगाए गए स्प्रिंग पोस्ट और फ्लैप डेलीनेटर है। यातायात पुलिस की इस पहल पर सोशल मीडिया पर अपने तरीके से शहरवासी कमेंट्स कर रहे हैं। इसमें तंज भी है और सुझाव भी है। सोशल मीडिया के कुछ कमेंट प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
आप सभी महानुभाव यह क्यों नहीं समझते कि जितने भी अधिकारी आते हैं उनके लिए अपना शहर प्रयोगशाला है। जहां कहीं भी कुछ भी प्रयोग कर दो। इस शहर के लोग कुछ भी नहीं कहेंगे। सब ‘जिंदा मुर्दा’ है। – उदयसिंह
पूरे पुल पर ही लगे तो कुछ हो सकता है वरना मैंने तो आज ही शहर के होशियारों को रॉंग साइड से आते हुए देखा हैं।-सुरेन्द्र सर्किट
प्रशासन की इस मेहनत पर पानी फेरती उज्जैन की समझदार जनता। ब्रिज के बीच में से रॉग साइड आते लोगों को देखा हैं।-दिव्यांश शर्मा
इंदौर रोड त्रिवेणी पुल पर लगे थे। गाड़ी वालों ने एक ही दिन पर उड़ा दिए।-सिद्धार्थ पटेल
अब इनकी सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगा देना चाहिए।-सूरज प्रतापसिंह सिसौदिया
सरकारी पैसों का दुरुपयोग और कुछ नहीं।-राजेश भदौरिया
दो-चार दिन में ही इन प्लास्टिक के पोल्स को कोई वाहन वाला चैन की नींद सुला देगा।-शेखर बारपत्रे
एक कैमरा लगा दो। जो भी डिवाइडर तोड़े या उल्लंघन करें उसके घर पर चालान पहुंचाओं। खौफ का खौफ और कमाई की कमाई।-शिवम शर्मा
प्रशासन को नियम लाना चाहिए कि रॉग साइड पर चलने वालों की धुनाई। चालान काटकर गाड़ी जब्त करना चाहिए। फिर देखो कैसे नियम का पालन न होगा?-राज के मिश्रा।
लोग इनको तोड़ के भाग जाएंगे। कुछ नया करना चाहिए, क्योंकि जनता का पैसा वेस्ट न करें तो ही अच्छा है।-शहजाद पटेल
यह व्यवस्था तो सिर्फ जनता के पैसे का बंटवारा है। फिर नई योजना लाएंगे। हमारे यहां भ्रष्टाचार की त्रिवेणी बह रही है। हर जगह समस्या स्थायी है हल टेम्परेरी है।-अतुल बोर्दे
प्रशासन को यहां पर कैमरे भी लगाना चाहिए।-प्रशांत सोनी
लगभग ८ इंच का सीमेंट का डिवाइडर पूरे मार्ग पर बना दिया जाए तो ही एकमात्र समाधान है, बाकी सब टाइमपास है।-राजेन्द्र कोचर
ये डिवाइडर प्रशांति धाम से त्रिवेणी ब्रिज तक लगाए गए थे। दो दिन में सब क्षतिग्रस्त होकर साइड में पड़े हैं।-दिलीप पंवार