नशे की हालत में नहा रहा युवक शिप्रा में डूबा

जवानों तैराकों ने बाहर निकाला, सीपीआर दिया तब लौटी सांस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पिता के साथ ललितपुर से उज्जैन दर्शन के लिए आया था
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। दत्तअखाड़ा घाट पर छोटी रपट के समीप नशे की हालत में नहा रहा युवक शनिवार शाम शिप्रा में डूब गया। इस दौरान वहां तैनात एसडीईआरएफ और होमगार्ड जवानों के साथ तैराकों ने उसे बाहर निकाला और सीपीआर देकर जान बचाई। पहले युवक को चरक अस्पताल की आईसीयूू में भर्ती कराया, बाद में उसे इंदौर रैफर किया गया। युवक का नाम कृष्णा पिता हरेराम वर्मा निवासी ललितपुर (यूपी) है।
होमगार्ड सैनिक ईश्वरलाल चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम करीब ६ बजे युवक अपने तीन-चार साथियों के साथ दत्तअखाड़ा छोटी रपट के पास नहा रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख वहां मौजूद मां शिप्रा तैराक दल के तेजा कहार, दीपक कहार, अन्ना कहार, माधव शिंदे और एसडीईआरएफ व होमगार्ड जवानों ने नदी में छलांग लगाई और उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीपीआर दिया गया जिससे उसकी सांस लौटी। इसके बाद तत्काल ऑटो से तत्काल उसे चरक अस्पताल ले जाया गया। युवक के पिता हरेराम वर्मा ने बताया कि वह बेटे के साथ दर्शन करने उज्जैन आए थे। वह एक आश्रम में प्रवचन सुनने के लिए रुक गए थे। इस दौरान कृष्णा नहाने के लिए नदी पर चला गया।
साथी भागे और बैग भी ले गए
दूसरी ओर युवक को बचाने वाले होमगार्ड सैनिक ईश्वर चौधरी ने अलग कहानी सुनाई है। उसके मुताबिक युवक दोस्तों के साथ नहाने आया था। वह नशे की हालत में था। जब वह डूबने लगा तो उसके साथी भाग निकले। वह युवक के कपड़े और बैग भी अपने साथ ले गए, जिससे युवक का नाम और जानकारी नहीं मिली।