Advertisement

रिमझिम का गंभीर डेम पर असर नहीं नर्मदा पर ही टिकी है पेयजल व्यवस्था

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रिमझिम बारिश की पेयजल आपूर्ति में कोई फायदा नहीं है। बारिश के बाद भी शहर की पेयजल व्यवस्था नर्मदा के पानी पर ही टिकी है।पिछले तीन-चार दिनों से चल रही बारिश के बाद भी गंभीर डेम का जलस्तर स्थिर है। करीब 298 एमसीएफटी पानी यहां है। जलस्तर बनाए रखने में रोज आ रहे नर्मदा के साढ़े 4 एमसीएफटी पानी का विशेष योगदान है। हालांकि इसमें से रोज करीब 6 एमसीएफटी पानी सप्लाई में खत्म भी हो रहा है। नगर निगम की जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि अब तेज बारिश पर ही उम्मीद टिकी है। जैसे ही यशवंत सागर डेम फुल होगा। सीधा फायदा गंभीर डेम को मिलेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पाइप लाइन सुधारी, पेयजल व्यवस्था सुचारू
जलकार्य समिति प्रभारी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मुरलीपुरा स्थित 750 एमएम राइजिंग लाइन टूट गई थी। मेन राइजिंग 750 एम एम अंबोदिया फिल्टर प्लांट से उज्जैन की तरफ आने वाली क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को सुधारने का काम दिनभर चला। इस कारण सप्लाई प्रभावित हुई थी। जनप्रतिनिधियों की टीम शनिवार को पूरे समय मौके पर रही। शाम तक लाइन को दुरुस्त कर दिया गया था। रविवार से शहर की वाटर सप्लाई सुचारू हो गई। शर्मा ने बताया पाइप लाइन सन 1980 की है, जो पुरानी होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी।

Advertisement

Related Articles