Advertisement

पिता की डांट से घर छोड़ भागे युवक को बिना टिकट टीटीई ने पकड़ा

उज्जैन। भिंड का रहने वाला एक युवक पिता की डांट से नाराज होकर घर छोडक़र भाग निकला और उज्जैन पहुंच गया। उसे बिना टिकट टीटीई ने पकड़ा लेकिन उसकी परेशानी सुनकर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया।
जीआरपी थाने के बीएस कुशवाह ने बताया कि भिंड निवासी युवक का नाम रोहित पिता गोविंद सिंह भदौरिया है जो बीए द्वितीय वर्ष का

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

छात्र है। उसे शनिवार को पिता ने डांट दिया था जिसके चलते वह घर से भागकर यहां आ गया। बिना टिकट होने से उसे टीटीआई ने पकड़ लिया लेकिन उसकी परेशानी सुनकर उसे जीआरपी के हवाले किया। जिसके बाद जीआरपी ने रोहित से परिजनों के नंबर लेकर उन्हें सूचना देकर बुलाया है। संभवत: दोपहर बाद परिजन उज्जैन पहुंचे जाएंगे जिसके बाद रोहित को उन्हें सौंप दिया जाएगा।

महाकाल पुलिस ने नाबालिग को सौंपा
इधर, महाकाल पुलिस ने भी नागदा के रहने वाले नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा है। पुलिस ने बताया कि फरियादी पप्पू दास पिता बद्रीदास वैष्णव निवासी निनावटखेड़ा, नागदा ने रिपोर्ट में बताया था कि उसका १६ वर्षीय बेटा रोहित बडऩगर रोड स्थित श्री पीठा आवासीय गुरुकुल आश्रम में पढ़ता है। जिसे २० अगस्त को नागदा से उज्जैन जाने के लिए बस में बैठाया था लेकिन वह गुरुकुल नहीं पहुंचा। मामले में महाकाल टीआई गगन बादल ने तत्काल टीम गठित की जिसने रोहित को नागदा रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द
कर दिया।

Advertisement

Related Articles