Advertisement

देर रात नगर निगम के सफाई कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र में नगर निगम के सफाई कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात जमकर मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। मारपीट पुराने विवाद को लेकर अंजाम दी गई। घायल का नाम प्रिंस पिता मनोज गौसर निवासी दमदमा है। प्रिंस ने बताया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग शराब पीकर गाली-गलौच कर रहे थे। उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए समझाया था जिसके बाद गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब १२ बजे अरुण घावरी, विशाल घावरी, गौरव घावरी, कमल घावरी, संजू घावरी, तुषार, रोहित बाली, दिनेश बाली ने उसे नागझिरी बुलाया और यहां उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे उसका सिर फूट गया। इसके बाद घायल को तत्काल चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रिंस की मां पद्माबाई ने बताया कि मारपीट करने वालों ने पहले भी विवाद किया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर युवक को पीटा
उज्जैन। नागदा के ग्राम रोहलखुर्द में जमीन पर कब्जे की बात को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। उसे नागदा में प्राथमिक इलाज के बाद चरक अस्पताल रैफर किया गया। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। मिली जानकारी के मुताबिक नागदा के रोहलखुर्द के रहने वाले राधेश्याम पिता जगदीश की गांव में करीब ढाई बीघा जमीन है जिस पर गांव के ही रहने वाले भमर बागरी ने कब्जा कर लिया है। गुरुवार को जब राधेश्याम ने उसे कब्जा हटाने के लिए कहा तो उसने राधेश्याम के साथ मारपीट की।

Advertisement

Related Articles