Advertisement

शादीशुदा महिला का अपहरण और जबरन गर्भपात कराया

बाइक पर बैठाकर ले गए थे पेट दर्द होने पर दी थी टेबलेट दो युवकों पर किया केस दर्ज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने एक शादीशुदा महिला की शिकायत पर उसके दो परिचित युवकों के खिलाफ अपहरण और जबरन गर्भपात कराने का केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि आरोपी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए और दवा खिलाई, जिससे उसका गर्भपात हो गया।

पुलिस के अनुसार महिला की गुमशुदगी का मामला उसके पति ने 11 सितंबर को दर्ज कराया था। जांच के दौरान सामने आया कि वह अपने परिचित युवक विजेश पुत्र सरब सिंह निवासी डागराखेड़ा और उसके दोस्त लोकेश पुत्र किशोर के साथ थी। महिला ने बयान में बताया कि 6 सितंबर को पति ने मानवता नगर में भाई के पास छोड़ दिया था। 11 सितंबर की सुबह वह दूध लेने निकली थी तभी दोनों आरोपी उसे अपने साथ बाइक से दूधिया गांव ले गए और वहां एक कमरे में रखा।

Advertisement

इसके बाद विजेश उसे अपने घर डागराखेड़ा ले गया। महिला ने पुलिस को बताया कि विजेश उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है। इसी दौरान उसे पेट में दर्द हुआ तो विजेश ने दवा दी, जिसे खाने के बाद गर्भपात हो गया। पीडि़ता ने बताया कि दोनों आरोपी उसके मायके के पास के ही रहने वाले हैं। इसलिए वह दोनों को पहचानती है। उसकी शादी राऊ में हुई थी। पीडि़ता ने यह भी स्पष्ट किया कि अपहरण के दौरान उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया गया।

घटना की जानकारी महिला ने अपने भाई को फोन कर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस ने विजेश और उसके साथी लोकेश के खिलाफ अपहरण और जबरन गर्भपात की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अब आगे की पूछताछ में स्पष्ट होगा कि आखिर आरोपियों ने यह कृत्य क्यों किया। हालांकि इस तरह के अपहरण के मामले में रेप की साजिश है सामने आती है लेकिन महिला द्वारा इस मामले से इंकार किया जा रहा है।

Advertisement

नाबालिग पिता के साथ थाने पहुंची बोली-मां का प्रेमी छेड़छाड़ करता है

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। 17 साल की लडक़ी अपने पिता के साथ हीरानगर थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि मां का प्रेमी उससे छेड़छाड़ करता है। मां उस पर अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाने का दबाव डालती है।
पुलिस ने नाबालिग की मां और उसके प्रेमी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हीरानगर थाने के प्रभारी सुशील पटेल के अनुसार, नाबालिग ने शिकायत में बताया कि माता-पिता अलग रहते हैं। उनके बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। मां राहुल यादव के साथ लिव इन में रहती है। राहुल घर आता तो नाबालिग को बैड टच करता। पीडि़ता ने बताया कि एक दिन पहले भी राहुल ने अश्लील हरकत की थी और मां ने उसका साथ दिया। इसके बाद वह पिता के पास पहुंची और पूरी घटना बताई। नाबालिग से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और पीडि़ता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मां ने आरोपों को बताया झूठा
उधर, पूछताछ के दौरान नाबालिग की मां ने सभी आरोपों को झूठा बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच साल से राहुल के साथ रह रही है। घर चलाने के लिए उसे राहुल का सहारा लेना पड़ा। बेटी कुछ दिन पहले एक लडक़े के साथ घर छोडक़र चली गई थी और हाल ही में वापस आई है। इस पर राहुल ने उसे फटकार लगाई थी। इसी नाराजगी में बेटी ने दोनों पर झूठे आरोप लगाए हैं।

Related Articles