Advertisement

बस में शिक्षक का बैग गुमा पुलिस ने ढूंढ कर सौंप दिया

बैग में 15 हजार कीमत का टैबलेट और दस्तावेज थे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। देवासगेट क्षेत्र में बस में बैग गुमा देने वाले शिक्षक का बैग पुलिस ने तकनीक की मदद से तलाश लिया और उन्हेें सौंप दिया।
तिरुपति सेफरॉन कॉलोनी के रहने वाले शैलेंद्र शर्मा सरकारी स्कूल में शिक्षक है। 13 सितंबर को वे उन्हेल से उज्जैन आए थे। वह बेगमबस से सफर कर रहे थे। देवासगेट बस स्टैंड पर जब वे उतरे तो उनका बैग नहीं था। बैंक में सेमसंग कंपनी का टैबलेट था। 15 हजार कीमत के टैबलेट के साथ बैग में और भी दस्तावेज थे। ऐसे में उन्होंने देवासगेट थाने में बैग गुम होने की रिपेार्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बैग की गुम होने की जानकारी दर्ज करते हुए इसे सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज किया।

इस पोर्टल के माध्यम से टैबलेट का आईएमईआई नंबर ट्रैक किया गया। तकनीकी विश्लेषण एवं नेटवर्क सर्विलांस की मदद से टैबलेट की लोकेशन जैसे ही मिली, पुलिस टीम मौके पर रवाना की गई और बैग का सुरक्षित हासिल कर लिया गया। बरामद टैबलेट एवं बैग को आवश्यक कार्रवाई के बाद शैलेंद्र शर्मा को सौंप दिया गया है।

Advertisement

Related Articles