Advertisement

उज्जैन के युवाओं ने खरीदा हवाईजहाज…

उज्जैन में भले ही एयरपोर्ट बनने में अभी समय, लेकिन जल्दी ही हमारे शहर की धरती पर हवाई जहाज दिखाई देगा….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. मुकेश मालावत । उज्जैन में भले ही एयरपोर्ट बनने में अभी समय हो लेकिन जल्दी ही उज्जैन की धरती पर हवाईजहाज दिखाई देगा। इसे मक्सीरोड पर शंकरपुरा के पास स्थित करोंदिया गांव में शोपीस की तरह सजाया जाएगा। फिलहाल रेस्टोरेशन के साथ थीम कॉर्नर बनाने की प्लानिंग की जा रही है। महानंदानगर के रहने वाले वीरेंद्र कुशवाह और पुष्पेंद्र कुशवाह राजलक्ष्मी एंटरप्राइजेस के नाम से स्क्रैप कंपनी चलाते हैं।

वह देश भर के औद्योगिक संस्थान, सहकारी संस्थान से निकलने वाले स्क्रैप का कारोबार करते हैं। इन संस्थान में रक्षा संस्थान भी आते हैं। तीन दिन पहले ही उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बार्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ) के ई-ऑक्शन में प्लेन खरीदा है। एवीआरओ एयरक्रॉफ्ट वीटी-ईएवी की ऊंचाई 15और लंबाई 70 फीट है।

Advertisement

पंखों के साथ इस विमान की चौड़ाई 100 फीट है और वजन 20 टन है। 55 सीटों की क्षमता वाले इस प्लेन का उपयोग बीएसएफ ने 1991 से 2009 तक किया। बीएसएफ प्लेन से जवानों और अफसरों को बार्डर पर छोडऩे और लाने का काम करती थी। 2009 में रिटायर कर दिया गया। फिलहाल यह दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा था और वही से नीलामी में इसे राजलक्ष्मी एंटरप्राइजेस ने खरीदा है।

कल तक उज्जैन आने की उम्मीद
विमान के पंखों को मूल ढांचे से अलग कर इसे दो बड़े ट्रेलर में लोड कर उज्जैन लाया जा रहा है। इसके लिए राजलक्ष्मी एंटरप्राइजेस ने 5.50 लाख रुपए का भुगतान ट्रांसपोर्टर को किया है। विमान बुधवार या गुरुवार को जयपुर के रास्ते से उज्जैन पहुंच सकता है।

Advertisement

करोंदिया में रखेंगे
वीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि वह स्क्रैप का काम करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बीएसएफ से विमान खरीदा है। फिलहाल इसे करोंदिया स्थित गोदाम में रखेंगे। बाद में इसके उपयोग के बारे में सोचेंगे। इससे पहले वह फाइटर प्लेन भी खरीद चुके हैं।

इंदौर में विमान थीम पर दो रेस्टोरेंट नागपुर में फुटाला तालाब पर मिग
इंदौर में विमान थीम पर दो रेस्टोरेंट हैं। पहला एयरपोर्ट रोड पर मिड फ्लाइट गार्डन रेस्टोरेंट और दूसरा एमआर-10 पर स्टार स्केवयर के पास टर्मिनल 10 द एयरोप्लेन रेस्टोरेंट। नागपुर के फुटाला तालाब पर मिग और हेलिकॉप्टर रखे गए हैं। फिलहाल उज्जैन का करोंदिया रेस्टोरेशन के बाद नया डेस्टिेनेशन हो सकता है।

Related Articles