नाबालिग के साथ रेप करने वाले को 20 साल की सजा

उज्जैन। एक नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। तराना की अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रेमा साहू ने ढाबला हर्दू के निवासी आरोपी मुकेश पिता तेजूलाल प्रजापत को रेप का दोषी पाया था। आरोपी पर 11 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अभियोजन अनुसाुर 18 मई 2024 को पीडि़ता ने माकडौन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक गांव के रहने वाले मुकेश प्रजापत ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को भी यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश किया था। प्रभारी उप निदेशक अभियोजन राजेन्द्र कुमार खाण्डेगर ने मजबूती से पक्ष रखा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बुजुर्ग महिला चूल्हे पर गिरी झुलसी
उज्जैन। एक बुजुर्ग महिला खाना बनाते वक्त चूल्हे पर गिरने से बुरी तरह झुलस गई। यह दुर्घटना लवायता (इंगोरिया) निवासी कमलाबाई पति मदनलाल उम्र ७० साल के साथ बुधवार रात को हुई है। रोटी बनाते वक्त वो खड़ी हुई और अचानक चक्कर आने से गिर गई। जिससे हाथ, चेहरा, पेट आदि बुरी तरह झुलस गए।
रिक्शा पलटने से चालक का पैर टूटा
उज्जैन। बुधवार रात गदा पुलिया निवासी साइकिल रिक्शा चालक रामप्रसाद पिता गोपाल मारू (50) रिक्शा पलटने से घायल हो गया। वो रिक्शा से घर लौट रहा था तभी शांति नगर में बुधवार रात करीब 10 बजे उसका रिक्शा सडक़ के गड्ढे में फंसकर पलट गया। रामप्रसाद का पैर रिक्शा में फंस गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। नीलगंगा पुलिस कार्रवाई कर रही है।
दुर्घटना में घायल दो की मौत
उज्जैन। इंदौर रोड पर ढाबे के पास 22 अक्टूबर को बाइक की टक्कर में घायल संजय पिता रामदयाल सागर (55) निवासी एकतानगर थाना नीलगंगा की इलाज के दौरान बुधवार रात मौत हो गई। इसी तरह मुल्लापुरा के पास शंकराचार्य चौराहे पर 13 अक्टूबर को कार की टक्कर से घायल शाहिद हुसैन पिता बाबू खां निवासी अब्दालपुरा की बुधवार रात करीब 10 बजे इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
इंदौर पासिंग बाइक से कर रहे थे तस्करी
उज्जैन। राघवी में पकड़े गए एमडी तस्कर आदतन हैं और तस्करी में इंदौर पासिंग बाइक का उपयोग कर रहे थे। इंदौर का नंबर होने से अमूमन वह जांच से बच जाते थे। इनसे ढाई लाख रुपए मूल्य की एमडी बरामद की गई है। एसडीओपी महिदपुर जेंडेन लिंगजर्पा ने बताया कि आरोपी देवास के नाहर दरवाजा के रहने वाले इकरार खान और मुशर्रफ खान हैं। 20 और 22 साल के इकरार और मुशर्रफ इंदौर पासिंग पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 09 जेएल 3313 से सुसनेर से एमडी ला रहे थे। झांगरा फंटा पर रोककर जब इनकी तलाशी ली गई तो मुशर्रफ की पेंट की जेब से पारदर्शी पन्नी में रखी ४२ ग्राम एमडी मिली। उससे1300 रुपए नगद और एक वीवो कंपनी का मोबाइल भी बरामद हुआ। इकरार खान से 1050/- रुपए नगद और सैमसंग कंपनी का मोबाइल मिला है।









