फर्जी पट्टा पेश कर किया निर्माण, निगम ने ढहाया

वाल्मीकि नगर में शिकायत पर कार्रवाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। वाल्मीकि नगर की एक महिला ने फर्जी पट्टा पेशकर उस पर निर्माण कर लिया। मामले की शिकायत हुई तो जांच की गई। पट्टा फर्जी निकला तो निर्माण हटाने का आदेश दिया गया। नगरनिगम की टीम ने निर्माण ढहा दिया।
दरअसल जोन क्रमांक 5 के वार्ड क्रमांक 43 में स्थित वाल्मीकि नगर की परवीन पति ताराचंद सामनिया ने अवैध पट्टा प्रस्तुत कर जमीन हासिल कर ली थी। इतना ही नहीं इस पर निर्माण भी कर लिया था। यह मामला कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा तो जांच कराई गई। इसमें यह सामने आया कि पट्टा फर्जी है और उस पर किया गया निर्माण भी अवैध है।
निर्माण के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। नगर निगम ने संबंधित को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा था, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। ऐसे में अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई। अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, सहायक यंत्री रवि राठौर और उपयंत्री सौम्या चतुर्वेदी के नेतृत्व में पहुंची नगर निगम की रिमूवल गैंग ने जेसीबी और मैनुअली से निर्माण हटा दिया।









