नीलगंगा में कल मनेगा खाटू श्यामजी जन्मोत्सव

उज्जैन। श्री वीर तेजाजी भक्त मण्डल समिति 1 नवंबर एकादशी को बाबा खाटू श्यामजी का जन्मोत्सव नीलगंगा में कवेलु कारखाना के पास स्थित मंदिर पर आयोजन करेगी। संयोजक मुरलीधर सोनी ने बताया हवन-पूजन, भजन कीर्तन के साथ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। शाम 7:30 बजे भव्य आरती एवं प्रसादी का वितरण किया जायेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भैरवगढ़: खाटूश्याम को लगेगा 56 भोग
भैरवगढ़ रोड स्थित खाटूश्याम मंदिर पर शनिवार को देव प्रबोधिनी एकादशी पर बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव मनेगा और मंदिर में अन्नकूट एवं छप्पनभोग होगा। ज्योत दर्शन एवं भजन संध्या का आयोजन शाम 5 बजे से शुरू होगा। बाबा साहब अंजनी सखी नीतू दीदी ने बताया कि मेंहदीपुर बालाजी व खाटूश्याम मंदिर राममहल में चार साल पहले बाबा खाटूश्याम की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। हर माह ग्यारस पर भजन संध्या व छप्पन भोग का आयोजन होता है।
कुमावत समाज का तुलसी विवाह कल
उज्जैन। क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज द्वारा अवन्तिपुरा स्थित श्री चारभुजा मंदिर प्रांगण में तुलसी विवाह देव प्रबोधनी एकादशी पर 1 नवंबर को होगा। अगले दिन 2 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव होगा। उपाध्यक्ष चिंतामन पूछेंरिया एवं सहसचिव बाबू अजमेरा ने संयुक्त रूप से बताया कि महोत्सव के दौरान भगवान का पूजन-अर्चन कर विशेष शृंगार किया जाएगा। तुलसी विवाह में 10 जोड़ों द्वारा सामूहिक पूजन किया जाएगा। भगवान की बारात भी बैंड, ढोल, बग्गी के साथ निकाली जाएगी। अगले दिन 2 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव होगा।
प्रभु प्रेमी संघ 5 नवंबर को मनाएगा अन्नकूट महोत्सव
उज्जैन। प्रभु प्रेमी संघ परिवार 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर अन्नकूट एवं प्राकट्य उत्सव मनाएगा। अध्यक्ष अजय पांडे ने बताया स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज की संस्था प्रभु प्रेमी संघ परिवार के सदस्य शाम 4:30 बजे से शुभारंभ गार्डन देवास रोड पर महोत्सव मनाएंगे। पूर्णिमा पर गुरुदेव का जन्मोत्सव एवं 56 भोग प्रसादी का आयोजन होगा। गुरु सत्संग में पादूका पूजन, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, गुरु मंत्र का जाप, श्री हनुमान चालीसा, भजन संध्या एवं गरबा उत्सव भी होगा।
श्री परशुराम मंदिर पर अन्नकूट और महाआरती आज
उज्जैन। आंवला नवमी पर चाणक्यपुरी स्थित श्री परशुराम मंदिर पर अन्नकूट और महाआरती होगी। अभा युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अर्पित पुजारी ने बताया कि चाणक्यपुरी, नानाखेड़ा स्थित मंदिर में आंवला नवमी पर शुक्रवार को अभा युवा ब्राह्मण समाज और श्री परशुराम पारमार्थिक सेवा न्यास द्वारा अभिषेक पूजन कर शुक्रवार शाम 7 बजे अन्नकूट महाभोग लगाकर महाआरती की जाएगी।
श्री शेषनारायण मंदिर में गुजराती सेन समाज ने लगाया छप्पन भोग

उज्जैन। मप्र गुजराती सेन समाज ने श्री शेषनारायण मंदिर ढाबारोड पर अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया। इस दौरान मंदिर पर हुई बैठक में मध्यप्रदेश प्रदेश गुजराती सेन समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी जल्द घोषित की जाएगी। इस दौरान सचिन वर्मा को सदस्यता अभियान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। अन्नकूट समिति अध्यक्ष राहुल वर्मा, कोषाध्यक्ष गौरव सेन, सचिव संदीप वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आभार देवेंद्र देवड़ा ने माना।
श्री चिड़ार समाज ने किया समाज की कई प्रतिभाओं का सम्मान
उज्जैन। श्री चिड़ार समाज ने दीपावली मिलन समारोह में समाज संरक्षक रहे रामेश्वर गोईया एवं हरिनारायण हनुमन्तैया की स्मृति में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। संयोजक सन्नी गोईया एवं मोहन चंदेल ने बताया कि आतिशबाजी के साथ दीपावली मिलन समारोह हुआ। कार्यक्रम में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली समाज की प्रतिभाओं को समाज संरक्षक पुरषोत्तम मगरे, पूर्व अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया, हरिश आठिया, प्रेमनारायण बरहा, सुनीता आठिया ने सम्मानित किया। आभार धर्मेन्द्र गोईया ने माना।









