Advertisement

शिप्रा तट पर एक महीने तक सजेगी मौज-मस्ती की महफिल

कार्तिक मेले का आज शाम होगा शुभारंभ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शिप्रा तट पर आज से एक महीने तक मौज-मस्ती की महफिल सजेगी। इसमें झूलों का आनंद होगा, गीत-संगीत और नृत्य का दौर होगा और साथ होगा स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ।

दरअसल कार्तिक मेले का शुभारंभ शाम 7 बजे होगा। इस बार मेले को आकर्षक बनाने की तैयारी निगम प्रशासन ने की है। इस बार मेले में अमरनाथ गुफा, फिर एक्वारियम, जलपरी जैसे आकर्षण रखे गए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मेला मंच पर रोजाना रात को होंगे। मेले को फ्री प्लास्टिक रखने पर भी जोर दिया है।

Advertisement

महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति के लिए प्रचार-प्रसार समिति केा निर्देशित किया गया है। मेले तक आमआदमी की पहुंच को आसान बनाने के लिए रामघाट, छोटी रपट, ऋणमुक्तेश्वर, नृसिंहघाट पुल, जूना सोमवारिया क्षेत्र में संकेतक लगाए गए हैं।

सिद्धवट पर बैकुंठ चतुर्दशी का मेला
बैकुंठ चतुर्दशी पर सिद्ववट पर मेले का शुभारंभ हुआ। सिद्धनाथ कला मंडल के कलाकारों ने वीर तेजाजी की कथा का मंचन किया। मंगलवार सुबह पितरों की निमित्त तर्पण करने के लिए हजारों की संख्या में लोग सिद्धवट पहुंचे।

Advertisement

Related Articles