Advertisement

सीवरेज के चैंबर उफने, टाटा कंपनी को जारी किया नोटिस

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। करीब 8  साल से शहर में सीवरेज लाइन का काम कर रही टाटा कंपनी ने सोमवार को पुराने शहर के वार्ड नंबर 2 और 10 में कनेक्शन चालू किए तो चैंबर उफन पड़े। गंदा पानी सड़कों पर फैला तो निगमायुक्त ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, कंपनी ने घरों के सीवरेज कनेक्शन तो जोड़ दिए लेकिन इन्हें जोडऩे से पहले मेनलाइन की सफाई नहीं की। नतीजा जगह-जगह लाइन चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर फैलने लगा। इसके बीच से ही नागरिक निकलने को मजबूर हो गए। ऐसे में लाइन का मुआयना करने पहुंचे निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा नाराज हो गए और कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं उन्होंने जेटिंग

मशीन से ओवरफ्लो चैंबर खाली कराने का आदेश दिया। इसके साथ ही वार्ड में बंद स्ट्रीट लाइट को फिर से चालू करने और इनके चालू और बंद होने का समय तय व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने साफ कहा कि स्ट्रीट लाइट सुबह के समय अनावश्यक तौर पर नहीं चलें।

Advertisement

Related Articles