Advertisement

प्लेटफॉर्म नं. 7 से युवती का मोबाइल चोरी

पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर नीमच से लौटी तब दर्ज करवाई एफआईआर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ट्रेनों और रेलवे स्टेशन से चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। तीन दिन पहले भी उज्जैन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से छतरपुर की रहने वाली युवती का मोबाइल चोरी हो गया जिसने शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचकर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जीआरपी के मुताबिक छतरपुर की रहने वाली मानकुंवर पिता हरिदास अहिरवार पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए नीमच जा रही थी लेकिन डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने से 20 दिसंबर को वह उज्जैन स्टेशन पर उतरी। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 7 से उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ ट्रेन में सवार हुईं। अंदर पहुंचने पर उन्होंने मोबाइल निकालने के लिए बैग खोला तो उसमें मोबाइल नहीं था। संभवत: प्लेटफॉर्म से ही अज्ञात बदमाश मोबाइल चुरा ले गया। नीमच में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के बाद मानकुंवर शनिवार सुबह उज्जैन पहुंची और जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

Advertisement

हैंडबैग चुराने वाले बदमाश को जेल भेजा
इधर, साबरमती एक्सप्रेस से शाहगंज से अहमदाबाद जा रहे अबू हमजा पिता हसनैन (35) निवासी लेदरही, शाहगंज, जिला जौनपुर (यूपी) की पत्नी का हैंडबैग चुराने वाले बदमाश दिनेश पिता पूरालाल पटेल (36) निवासी ग्राम सुमराखेड़ा, तराना को जीआरपी ने जेल भेज दिया है। उसे जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर ४ पर मक्सी की ओर से पकड़ा था जो तराना जाने के लिए बैठा था। उसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी जब्त किया था।

Advertisement

Related Articles