उज्जैन-देवास फोरलेन की धीमी गति पर नाराज हुए कलेक्टर…

कहा-सिंहस्थ की तैयारियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, क्वालिटी और समय सीमा का पालन जरूरी…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने रविवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे उज्जैन-देवास फोरलेन मार्ग का औचक निरीक्षण किया। चंदेसरी के समीप गरोठ हाईवे ब्रिज के नीचे चल रहे कार्य को देख कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त किया और निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर ठेकेदार व संबंधित एजेंसी को जमकर फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सिंहस्थ से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग निर्माण के प्रत्येक स्टेज की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर तत्काल प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएमएम टॉप का काम पूरा होने के बाद अब प्राइमर, टैग कोट और डीबीएम के काम में तेजी लाई जाए।
लेवलिंग और फिनिशिंग पर विशेष ध्यान: कलेक्टर ने अमूल प्लांट के सामने सड़क के दोनों तरफ लेवलिंग का कार्य तुरंत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि सड़क निर्माण के दौरान फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि यातायात सुगम हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडियन में इस्तेमाल किए जा रहे सरिए और अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की भी बारीकी से जांच की।
कलेक्टर ने ईई पीडब्ल्यूडी गौतम अहिरवार और निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों को मौके पर ही निर्देश दिए कि गुणवत्ता से समझौता किए बिना निर्धारित समय में काम पूरा करें। निर्माणकर्ता एजेंसी के अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की देखी व्यवस्था
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने रविवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान में सोमवार 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। स्थल पर की जाने वाली मंच व्यवस्था, वीआईपी बैठक व्यवस्था, आमजन की बैठक व्यवस्था और आमजन की प्रवेश और निकासी की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा व अन्य अधिकारीगण भी साथ थे।









