बिछड़ौद लव जिहाद कांड के सरगना फरमान और साथी को जेल भेजा

उज्जैन। बिछड़ौद लव जिहाद कांड के सरगना फरमान मंसूरी और उसके साथी अल्ताफ को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस कांड के तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लव जिहाद कांड के खुलासे के बाद पुलिस की गोली लगने से घायल फरमान चरक अस्पताल में भर्ती था। पुलिस की अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद पुलिस ने उसके साथी अल्ताफ को न्यायालय में पेश किया। दोनों का रिमांड नहीं मिला और जेल भेज दिया गया। इधर, फरमान के साथियों से की गई पूछताछ में पुलिस को चार नए युवकों के नाम मिले थे। उनमें से पुलिस ने एक आरोपी अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मुश्ताक, रहमान और अरबाज फरार हो गए।

फरमान से पूछताछ बाकी थी

लव जिहाद कांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को न्यायालय की ओर से तीन दिन का रिमांड मिला था। इस अवधि में पुलिस ने काफी पूछताछ की और कांड के बारे में कई सनसनीखेज जानकारी हाथ लगी थीं। पुलिस ने इन्हीं आरोपियों के बयान के बाद मोबाइल साइबर पुलिस को सौंपे और वह वीडियो निकाले जो आरोपियों ने पूर्व में डिलीट कर दिए थे। उम्मीद की जा रही थी कि इस कांड में सरगना फरमान कई राज उगलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि पूरे कांड की जांच चल रही है। फरमान को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से गुहार लगाई जाएगी।

Related Articles