कैमरे से पकड़ में आया बिहार का मोबाइल चोर

खाराकुआं पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, छह साथी फरार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। पिछले दिनों नई सडक़ के अरिहंत मोबाइल से हुई लाखों की चोरी के मामले में खाराकुआं पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके छह साथी फिलहाल फरार है। इनमें एक महिला भी शामिल है।
घटना 19 सितंबर की है। अरिहंत मोबाइल का ताला काटकर कुछ बदमाश यहां से करीब 35 लाख रुपए कीमत के मोबाइल चुरा ले गए थे। इस मामले में खाराकुआ पुलिस ने राजू कुमार पुत्र वीराप्रसाद उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गौरासा, मोतिहारी, बिहार को गिरफ्तार किया है। पुुलिस आरोपी को बिहार स्थित उसके गांव से पकडक़र लाई है। जबकि उसके 6 साथी फरार हैं। पुलिस को सूचना मिली है कि वे नेपाल भाग गए हैं।
सीसीटीवी ने दिया सुराग
मोबाइल चोरी का यह मामला पुलिस के लिए चुनौती था। नाराज व्यापारी चक्काजाम कर घटना का विरोध जता चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो हाथ में सुराग लगा। पहले पुलिस ने चोरी के बाद के सीसीटीवी फुटेज देखे तो आरोपी तेलीवाड़ा के बाद कहीं दिखाई नहीं दिए। सीसीटीवी में वारदात के लिए बदमाश एक ऑटो रिक्शा से आते दिखाई दिए थे। पुलिस ने रिवर्स फुटेज चैक किए, यानी ये आए कहां से थे, जिससे पता चला कि ये लोग रेलवे स्टेशन से आए थे और उस वक्त बिहार से आने वाली ट्रेन आई थी। ये सुराग पुलिस के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ और सीसीटीवी फुटेज की कडिय़ां जोड़ते हुए खाराकुआं पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई।
घटना में स्थानीय के भी शामिल होने की संभावना: पुलिस को शंका है कि मामले में कोई स्थानीय भी शामिल हो सकता है। जिसने बदमाशों को रैकी के बाद दुकान की जानकारी दी होगी। उसी के आधार पर बदमाश ट्रेन से सीधे दुकान पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। फिलहाल आरोपी राजू कुमार पुलिस की रिमांड पर है।