कंडे बेचने जा रहे थे, बाइक से टकराकर अस्पताल पहुंच गए

चेहरे और पैर में गंभीर चोट, लगाने पड़े 8 टांके
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बाइक से कंडे (उपले) बेचने जा रहे वृद्ध एक अन्य बाइक सवार से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्ध बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। पड़ोसी उन्हें तुरंत चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। उनके चेहरे और पैर में गंभीर चोट आई। पैर का घाव गहरा होने के कारण उन्हें 8 टांके लगाने पड़े। फिलहाल वह चरक अस्पताल में भर्ती हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित माधौपुरा के रहने 60 वर्षीय घायल का नाम शांतिलाल पिता लक्ष्मीनारायण राठौर है। वह मंगलवार सुबह करीब ७.३० बजे घर से कंडे बेचने के लिए बाइक लेकर निकले थे। पंवासा थाने के आगे पेट्रोल पंप के सामने उनकी एक अन्य बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे शांतिलाल बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने उनके पड़ोसिया को सूचना दी जिसके बाद वह उन्हें लेकर चरक अस्पताल पहुंचे। सिर, चेहरे और पैर में गंभीर चोट आई। पैर की घाव गहरा होने से उन्हें 8 टांके लगाने पड़े।
दंपत्ति के बच्चे नहीं
घायल शांतिलाल को अस्पताल लेकर पहुंचे पड़ोसी करण राठौर ने बताया कि घर में केवल बुर्जुग पति-पत्नी ही रहते हैं। इनके कोई बच्चा नहीं है इसीलिए हमें उन्हें लेकर अस्पताल आना पड़ा।