उज्जैन। सेठी नगर में घर के बाहर खड़ी कार के बदमाशों ने ईंट मारकर कांच फोड़ दिये। जिसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि संजय पिता जानकीलाल पाटीदार 43 वर्ष निवासी सेठी नगर घर के बाहर खड़ा था तभी पींटू सूर्यवंशी और उसका साथी वहां पहुंचे व संजय से कहा कि तू बहुत तेज चल रहा है गाली गलौज से इंकार करने पर बदमाशों ने संजय के घर के बाहर खड़ी कार एमपी 13 सीए 1066 पर ईंट फेंककर उसके कांच फोड़ दिए व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।