भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमी बेताब, एसपी ने कहा- जीत का जश्न मनाएं, मगर उत्तेजित ना हों
उज्जैन। भारत और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमियों को संभावना का बुखार चढ़ा हुआ है। रविवार होने से पूरा दिन इसी आनंद में बीतेगा। कई लोगों ने आज के दिन को सेलिबे्रट करने के लिए अपने घर पर मित्रों को आमंत्रित किया है। वे परिवार सहित मैच का लुत्फ उठाएंगे। उत्साही युवाओं ने कल ही पटाखों की दुकान से खरीदी कर ली थी।
पिछली बार जब भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी तब और आस्टे्रलिया के मुगालते दूर करने वाली भारतीय टीम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए टॉवर चौक पर जश्न मनाया था। आज भी जश्न की तैयारी पूरी है। किसी ने यज्ञ किया है तो किसी ने मुराद मांगी है। शहर में सन्नाटा है। रविवार होने से दुकानें तो बंद हैं हीं ज्यादातर लोग भी घरों में ही हैं। सभी की तमन्ना यही है कि ट्रॉफी भारत को मिले। आइये, शहर के क्रिकेटियर जिन्होंने अपने समय में क्रिकेट खेला और वे जो क्रिकेट में जबरदस्त शौकीन हैं। उनकी राय उन्हीं की जुबानी।
डोंगर सिंह: नगर निगम के संपत्ति कर विभाग में पदस्थ हैं। अपने जमाने के शानदार आल राउंडर रहे हैं। इनका कहना है कि इस सीरीज में भारत अजेय है। पूरी लय में है। दुबई हमारी टीम को रास आता है। इस लिहाज से जीत हमारी टीम की ही होगी।
पीयूष भार्गव: नगर निगम के कार्यपालन यंत्री, कोई मैच नहीं छोड़ते। क्रिकेट के शौकीन हैं। अपने मित्रों को घर पर बुलाया है। पूरा आनंद लेंगे। उनका कहना है कि विराट एक बार फिर जलवा दिखाएंगे। हमारी टीम मजबूत है। न्यूजीलैंड भी कमजोर नहीं हैं, लेकिन दुबई के दर्शक भारतीय टीम के समर्थक हैं। इसका भी मैच पर गहरा असर पड़ता है। जीत हमारी होगी।
रजनीश सेठी: अपने जमाने के शानदार विकेट कीपर और बल्लेबाज हैं। नाटे कद के इस विकेट कीपर के कैच लेने की कला को क्रिकेट प्रेमी आज तक नहीं भूल पाए हैं। उनका कहना है कि हमारे गेंदबाज विकेट टू विकेट बॉलिंग कर रहे हैं। मैक्सवैल का बोल्ड होना, भला हम कैसे भूल सकते हैं। हमारे गेंदबाज जीत का कारण बनेंगे।
मिथलेश त्रिवेदी: पीएचई के इंजीनियर रहे और शानदार बल्लेबाज भी। इनका कहना है कि रोहित को इस बार कमाल दिखाना होगा। पॉवर प्ले में जो दम दिखाएगा वही जीत का हकदार बनेगा। इस बार गिल और रोहित कमाल दिखाएंगे। हमारी टीम को जीतना चािहए। न्यूजीलैंड दबाव में है।
सुशील श्रीवास:पार्षद एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक, इनका कहना है कि रचिन रवींद्र को सस्ते में निपटाना जरूरी है। यह खिलाड़ी कमाल कर रहा है। विलियम्सन भी अच्छे बल्लेबाजी कर रहे हैं। यदि यह दो जल्दी आउट हो गए तो हमारी उम्मीद पूरी हो जाएगी। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। पूरी टीम संतुलित है। हम जीतेंगे।
राणा प्रताप सिंह तोमर: बिजली विभाग में इंजीनियर रहे। शानदार खिलाड़ी और आज भी क्रिकेट के प्रति पहले जैसा जुनून। मित्रों को घर पर बुलाया है। इनका कहना है कि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी कमजोर है। हमें इसका फायदा मिलेगा। हम जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।
सुनील गादिया: अपने जमाने के शानदार स्पिनर। इनका कहना है कि हमारे पास हार्दिक, अक्षर पटेल, जड़ेजा और केएल जैसे ऑल राउंडर हैं। इस मैच में इनका प्रदर्शन भी शानदार रहेगा। हमारी गेंदबाजी भी धारदार होगी। जीत हमारी होगी। दुआ तो यही है।
पुलिस टीम को अलर्ट किया है: एसपी
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि उन्हें भी जानकारी मिल रही है कि शहर में क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यदि भारतीय टीम जीतती है तो सबसे बड़ा जश्न टॉवर चौक पर ही मनेगा। रविवार होने से वैसे भी यहां भीड़ लगी रहती है। जीत के जश्न के कारण भीड़ और बढ़ेगी। स्वाभाविक है कि पटाखे भी छोड़े जाएंगे। इसलिए माधव नगर पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है। जवान पूरे समय टॉवर चौक पर रहेंगे। क्रिकेट प्रेमियों से भी अनुरोध है कि जीत का जश्न शांति, उमंग, और उत्साह से मनाएं। जश्न में उत्तेजना न हो।