Advertisement

DIWALI पर पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

दीपावली का त्योहार रोशनी का त्योहार है. इस मौके पर एक ओर जहां लोग अपने घरों को दीपों से सजाते हैं वहीं पटाखे जलाना भी इस पर्व का एक अहम हिस्सा है. दीपावली के मौके पर पटाखे जलाने में बच्चे सबसे आगे रहते हैं. ऐसे में हमेशा सावधान रहने की जरूरत होती है. पर कई बार सावधानी बरतने के बावजूद दुर्घटना हो ही जाती है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हमेशा खुले मैदान या स्थान पर ही पटाखे जलाये।

पटाखे जलने से पहले आसपास देख ले कि कोई आग फैलाने वाली या फौरन आग पकड़ने वाली चीज तो नहीं है।

Advertisement

जितनी दूर तक पटाखों की चिनगारी जा सकती है, उतनी दूरी तक छोटे बच्चों को न आने दें।

पटाखा जलाने के लिए स्पार्कलर, अगरबत्ती अथवा लकड़ी का इस्तेमाल करें ताकि पटाखे से आपके हाथ दूर रहें जलने का खतरा न हो।

Advertisement

पटाखे जलाते वक्त पैरों में जूते-चप्पल जरूर पहनें।

हमेशा पटाखे जलाते वक्त अपना चेहरा दूर रखें।

कम से कम एक बाल्टी पानी भरकर नजदीक रख लें।

रॉकेट जैसे पटाखे जलाते वक्त यह तय कर लें कि उसकी नोक खिड़की, दरवाजे किसी खुली बिल्डिंग की तरफ न हो, यह दुर्घटना की वजह बन सकता है। रॉकेट हमेशा उपर की ओर ही छोड़े।

अकेले पटाखे जलाने के बजाय सबके साथ मिलकर एंजॉय करें ताकि आपात स्थिति में लोग आपकी मदद कर सकें।

किसी भी बड़ी आग की शुरुआत एक चिनगारी से होती है, ऐसे में आग की आशंका वाली जगह पर पानी डालकर ही दूर जाएं।

पटाखे जलाते समय सूती कपड़े ही पहनने चाहिए

पटाखे जलाने के दौरान पानी के साथ ही बालू-मिट्टी का इंतजाम करें।

पटाखों में आग दूर से ही लगाएं।

चिगारियां छोड़ने वाले पटाखों के पास नहीं जाएं।

छोटे बच्चों व बुजुर्गो का भी ख्याल रखें

पटाखे जलाते समय बच्चो पर नजर रखे।

पटाखे रखने के लिए अच्छी और सुरक्षित जगह को चुने। गर्दी वाले जगह पर पटाखे न जलाए।

बच्चे पटाखे हाथ में रखकर न फोड़े और न ही पटाखे जलाकर किसी के ऊपर फेंक दे।

Related Articles