‘वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट’ योजना से दोहरा लाभ

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन स्थानीय उत्पादों को आम जनता के मध्य प्रचारित करने के लिए वर्ष 2022-23 के सामान्य बजट में घोषित ‘वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट’ के पायलेट प्रोजेक्ट को भारतीय रेलवे द्वारा लागू किया गया है। इसके तहत भारतीय रेलवे संबंधित स्टेशन के आस-पास के स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करने के लिए 15 दिवसीय पायलट प्रोजेक्ट का प्रथम चरण का शुभारंभ 25 मार्च, 2022 को किया गया था। इस पायलट प्रोजेक्ट को और प्रभावशाली बनाने के लिए विस्तार किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक संस्था व संगठन को इसका लाभ मिल सके।

जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वर्तमान में यह इस योजना के तहत रतलाम मंडल के कुल 18 स्टेशनों  इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, नागदा, चित्तौडग़ढ़, निम्बाहेड़ा , नीमच, दाहोद, सीहोर, मंदसौर, मक्सी, फतेहाबाद चंद्रावतिगंज, डॉ. अम्बेडकर नगर, लक्ष्मीबाई नगर, चंदेरिया, शुजालपुर एवं जावरा स्टेशनों पर ओएसओपी आउटलेट्स इंस्टॉल किए जा चुके हैं । इस योजना के तहत अभी तक कुल 458 स्टॉल लगाए जा चुके हैं तथा स्टॉल संचालकों द्वारा लगभग रुपये 79 लाख के 68 हजार से अधिक सामानों की बिक्री की गई है।

भैरवगढ़ प्रिंट सहित अनेक स्थानीय प्रोडक्ट बिक रहे स्टॉल पर: वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत विभिन्न स्थानीय उत्पाद जैसे भैरोगढ़ प्रिंट, जूट प्रोडक्ट, लेदर प्रोडक्ट, लकड़ी के खिलौने, शहद, बेकरी, हर्बल एवं ग्रीन टी, सेमी प्रोसेस्ड फूटड आइटम जैसे-अचार, पापड़, खाखरा, आंवला कैंडी, मुरब्बा, आदिवासी प्रोडक्ट, गोबर से बने प्रोडक्ट जैसे मूर्तियॉं, सजावट के सामान इत्यादि का स्टॉल लगाया गया है।

रतलाम मंडल के 18 स्टेशनों पर ओएसओपी स्टॉल कार्यरत

समूह व संगठन भी लगा सकते हैं स्टॉल

इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह या स्थानीय संगठन द्वारा अपने उत्पादों का विवरण देकर स्टेशन पर दो महीने के लिए स्टॉल लगा सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन के रूप में उन्हें मात्र 1000/- रेल प्रशासन के पास जमा करने होंगे। इस योजना के अंतर्गत सामग्री/उत्पाद के विक्रय के लिए आवेदक या विकास आयुक्त हस्तशिल्प, विकास आयुक्त हथकरघा या केन्द्र सरकार द्वारा जारी कारीगर/विवर कार्ड धारक, ट्राईफेड, एमएसएमई में पंजीकृत बीपीएल कार्ड धारक होने चाहिए।

छह स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, चार ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कंोच लगाए

ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही 6 स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया इसी के साथ चार ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच भी लगाये जा रहे हैं।

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार फेरे विस्तारित ट्रेनों के मार्ग, आगमन/ प्रस्थान, समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेनों के विवरण निम्नानुसार है-गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 30 नवम्बर तक, गाड़ी संख्या 09322  श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 1 दिसम्बर तक, गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल 25 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदबाद साप्ताहिक स्पेशल 27 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 09007 वलसाड -भिवानी साप्ताहिक स्पेशल 29 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 09008 भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल 30 अगस्त तक विस्ताररित की गई है।इसी प्रकार चार ट्रेनों में अस्थाई रूप से सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है- 1 अगस्त से 14 नवंबर तक इंदौर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12962 इंदौर – मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का लगाया जाएगा। 4 अगस्त से 17 नवंबर तक मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12961 मुंबई सेंट्रल – इंदौर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

1 अगस्त से 14 नवंबर तक डॉ. अम्बेडकर नगर  से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। 3 अगस्त से 16 नवंबर तक डॉ. अम्बेडकर नगर  से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

Share This Article